राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है : गहलोत

ram

जयपुर। पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य सरकार पर भ्रष्टाचार के कारण जल जीवन मिशन को फेल करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है। गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शनों की गिरावट को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2024-25 के बजट में 25 लाख जल कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत देने की घोषणा की परन्तु केवल 9 लाख 44 हजार कनेक्शन ही दे सकी जो कांग्रेस सरकार द्वारा 2022-23 में लगाए गए 13 लाख 88 हजार व 2023-24 में लगाए गए 12 लाख 17 हजार से भी कम था। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर गुरुवार को पोस्‍ट करते हुए उन्‍होंने लिखा कि राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार चल रही है। बजट वर्ष 2025-26 में 20 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई परन्तु आज इस बजट वर्ष के 6 महीने बीत जाने के बाद भी केवल 97 हजार कनेक्शन जारी किए जा सके हैं। इस औसत से इस बजट वर्ष में केवल 2 लाख कनेक्शन जारी होंगे। यह भाजपा की झूठ उजागर करता है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आरोप लगाया कि अब यह सामने आया है कि इस योजना को लागू कर रहे पीएचईडी विभाग के छह एडिशनल चीफ इंजिनियर, तीन सुप्रिटेंडेंट इंजिनियर, 17 एक्सईएन को केवल इसलिए लम्बे समय से एपीओ किया हुआ है और अपने चहेते अधिकारियों को डबल चार्ज दिया हुआ है। इसकी वजह क्या है? क्या भ्रष्टाचार की इस नीयत के कारण ही भाजपा सरकार में जल जीवन मिशन फेल हो रहा है? गहलोत ने कहा, 11 अक्टूबर को जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजस्थान आ रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि डबल इंजन सरकार में राजस्थान में जल जीवन मिशन की दुर्गति क्यों हो रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *