निम्बाहेड़ा : कृषि मंत्री डॉ. मीणा का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, विधायक कृपलानी ने निम्बाहेड़ा क्षेत्र में खाद की उपलब्धता के बारे में दी जानकारी

ram

निम्बाहेड़ा। शनिवार को राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के प्रतापगढ़ जाने के दौरान अल्प प्रवास पर निम्बाहेड़ा आगमन पर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं तथा मीणा समाज के प्रतिनिधियों ने वण्डर सीमेंट के गेस्ट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का माल्यार्पण, उपरना ओढाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने इस दौरान निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं होने की समस्या से मंत्री डॉ. मीणा को अवगत करवाया। कृपलानी ने बताया कि इस समय रबी फसलों की तैयारी का समय चल रहा है, और क्षेत्र के किसानों को उर्वरक की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कृपलानी के आग्रह पर कृषि मंत्री डॉ. डॉ. मीणा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त खाद का विशेष आवंटन शीघ्र किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है, और समय पर खाद, बीज तथा अन्य कृषि इनपुट की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि किसानों की समस्याओं की जानकारी समय पर प्रशासन तक पहुँचाएं ताकि त्वरित समाधान किया जा सके। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंस निम्बाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, जिला मंत्री शौकीन चपलोत, पारस विरवाल, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, ग्रामीण महामंत्री राजेश धाकड़, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़, मंत्री कैलाश सेन, आशीष बोड़ाना, रतन वैष्णव, प्रवक्ता मानवेन्द्र सिंह चौहान, सोशल मीडिया जिला सह संयोजक दीपक अग्रवाल, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, ग्रामीण महामंत्री सोनू झंवर, एसटी मोर्चा के रतन मीणा, प्रकाश मीणा, राजेश मीणा, दिनेश मीणा, समाज के पृथ्वीराज मीणा, बद्रीलाल रावत, जयसिंह मीणा, बाबूलाल मीणा, विष्णु मीणा, महेंद्र मीणा, विक्रम मीणा आदि सहित जिला पदाधिकारी, नगर एवं पंचायत प्रतिनिधि, मीणा समाज के वरिष्ठजन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *