धौलपुर। वन विभाग के तत्वावधान में चल रहे वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत उप वन संरक्षक (वन्यजीव) राष्ट्रीय चम्बल घडियाल अभयारण्य, के निर्देशन में RFBDP योजना के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहेड़ी एवं निभी में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “मेरा प्रिय वन्यजीव” जबकि निबंध प्रतियोगिता का विषय “सह अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण” था। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने रंगों के माध्य से शेर, हिरण, मोर, घड़ियाल एवं मगरमच्छ जैसे जीवों को चित्रित किया, वहीं निबंधों में जीव-जन्तुओं के संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय परिवार एवं वनविभाग के अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की, इस अवसर पर वनविभाग की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक कुमार मीना, सहायक वनपाल राजेश कुमार मीना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। RFBDP की ओर से जिला परियोजना समन्यवयक रजत शर्मा उपस्थित रहे।

धौलपुर : वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
ram