डीडवाना। जिले के नजदीकी ग्राम तीतरी में एक बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया,जानकारी अनुसार बाइक सवार प्रकाश जांगिड़ पुत्र सालग राम जांगिड़ उम्र 42 वर्ष निवासी तीतरी अपनी बाइक से अपने गांव तीतरी की तरफ आ रहा था,इसी दौरान एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी,टक्कर की वजह से बाइक सवार नीचे गिर गया,वहीं पिकअप पलटी खाते हुए बाइक सवार के पांव पर गिर गई,जिसकी वजह से बाइक सवार का पाव बुरी तरह से छिनभिन हो गया,वहीं घायल की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस को दी जिस पर 108 मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को शहर के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार जारी किया,एवं घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल को हायर सेंटर जयपुर रैफर कर दिया।

डीडवाना : पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर बाइक सवार हुआ गंभीर घायल
ram