बूंदी। शहर में एक ही स्थान पर दवा, हार्डवेयर, रियल एस्टेट, इंटीरियर डिजाइन और हर्बल उत्पादों की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पीडीएस प्लाजा, कुम्भा स्टेडियम के सामने एक नये शो-रूम का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर आशीष फार्मास्टिकल, माहेश्वरी सेल्स कॉरपोरेशन हार्डवेयर प्लाईवुड माइका,डिजाइन जिनी, इंटीरियर डिजाइनर ,आरंभ रियल एस्टेट और आयुष ऋषि हर्बल प्रोडक्ट जैसे प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम स्थल को आकर्षक लाइटिंग और फूल-मालाओं से सजाया गया था। शहर के गणमान्य लोगों ने फीता कटिंग में भाग लिया और नये उद्यम के लिए शुभकामनाएँ दीं।इस पहल के तहत ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद एवं सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया।

बूंदी : महेश्वरी परिवार ने किया बहु-उद्देशीय शो-रूम का शुभारंभ
ram