जोधपुर। श्री भीड़ भंजन बालाजी जालोरिया का बास में रावण दहन और शास्त्र पूजन किया गया। समिति के धीरज पंवार ने बताया कि ये थीम में रावण के पुतले के ऊपर पाकिस्तान के आसिर मुनीर , पहलगाव आतंकवादी , साहिल मुस्कान सोनम निकिता जिन्होंने अपने पति को मारा उनकी फोटो लगाकर रावण के रूप में जलाया गया। बच्चो द्वारा ये थीम बनाई गई जिसमें हितेन ,पुलकित,खुश,निहार,रुद्र,मोनू,प्रिंस, मौजूद रहे।

जोधपुर : श्री भीड़ भंजन बालाजी जालोरिया का बास में रावण दहन और शास्त्र पूजन किया गया
ram