नाहरगढ़ : बुराई पर अच्छाई की जीत.., परंपरागत तरीके से किया रावण दहन, 2 मिनट तक जला रावण

ram

नाहरगढ़ । नाहरगढ़ कस्बे में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयदशमी के विजया दशमी के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति परंपरागत तरीके से विशाल शोभायात्रा निकाल कर रावण दहन किया गया । प्रशासक सोहनलाल सहरिया ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुहूर्त पर रावण दहन किया। गुरुवार को विजयादशमी पर्व पर रंगबाड़ी बालाजी मंदिर और खेड़ापति बालाजी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद अखाड़े के साथ शोभायात्रा शुरू हुई शोभायात्रा में बजरंगदल का अखाड़ा और दादा हनुमंता व्यायामशाला नेतृत्व में बजरंग का अखाड़ा शामिल रहे। अखाड़े में शामिल युवाओं ने हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया। राजमंदिर पर से भगवान श्री राम का विमान सजा कर शोभायात्रा में शामिल रहा। भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने के बाद गिगचा रोड स्थित रावण दहन स्थान पर रावण का दहन किया। रावण का पुतला 2 मिनट तक जला। रावण दहन से पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी व पुलिस के जवान तैनात रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *