भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की बेटी भाविका चेचानी को यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज जयपुर से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डॉक्टर का फिलोसोफी करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई पीएचडी उपाधि प्रदान करने में यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में आज राजस्थान सरकार के कैबिनेट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा समारोह में प्रदान की गई भाविका चेचानी पत्नी कपिल बाहेती एवं पुत्री मधु अशोक चेचानी ने पोस्ट ग्रेजुएट संगम कॉलेज ऑफ यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा में श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण किया था पीएचडी की उपाधि भावीका चेचानी ने प्रोफेसर आशीष चौरसिया के सानिध्य में कंप्यूटर एप्लीकेशन में अपनी पीएचडी पूरी की इस अवसर पर परिवार जनों एवं इष्टमित्रों ने ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की है।

भीलवाड़ा : भाविका को पीएचडी की उपाधि, शिक्षा मंत्री दिलावर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की
ram