ब्यावर : उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रैली निकालकर जीएसटी बचत उत्सव मनाया

ram

ब्यावर । जीएसटी बचत उत्सव के तहत उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस दौरान व्यापारियों को आमजन तक कर राहत के लाभ पहुंचाने के लिए जागरूक किया। राज्य सरकार की ओर से 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को कर सुधारों में लाभ से अवगत कराना और व्यवसायियों को कर राहत के लाभ को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला कलेक्टर और राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त के निर्देशों में पालना में सुभाष उद्यान राठी पवेलियन से मुख्य बाजार तक उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधायक शंकरसिंह रावत, जिला कलेक्टर कमल राम मीना, निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया की उपस्थिति में रैली निकाली गई। इसमें विभाग के अधिकारी सर्वेश्वर राठौड़, कविता चांडक, ओमप्रकाश गुर्जर, फतेहचंद आहूजा, रजनी अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने स्वयं व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें कर राहत का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *