बूंदी : पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमले के विरोध में सकल जैन समाज ने सौपा ज्ञापन

ram

बूंदी। श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज संस्थान व सकल जैन समाज ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर हुए हमले की जाँच एवं दोषियों पर कठोर खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा को समाज सचिव योगेंद्र जैन की अगुवाई में ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में लिखा है कि सकल जैन समाज बून्दी के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल जी के पति सुरेश अग्रवाल पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आकस्मिक हमला किया गया। इस घटना से न केवल हमारे समाज में बल्कि समूचे जिले में गहरी चिंता एवं आक्रोश व्याप्त है। हमारा समाज यह देखकर अत्यंत खेद व्यक्त करता है कि हमले के कई दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर अब तक गिरफ़्तार नहीं किए गए हैं। यह स्थिति जिला प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाती है और सीधे-सीधे कानून एवं शांति व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है। इस प्रकार की घटनाएँ समाज में अशांति, भय एवं असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न कर रही हैं, जो कि लोकतांत्रिक एवं शांतिप्रिय व्यवस्था के लिए अत्यंत घातक है। सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से हम जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि सुरेश अग्रवाल पर हमला करने एवं धमकाने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। ऐसे सामाजिक तत्वों की पहचान कर भविष्य में पुणे इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए सख्त कदम उठाए हैं । सचिन जैन ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत कर आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण सुनिश्चित किया जाए । यदि जल्द ही दोस्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो सकल दिगंबर जैन समाज बढ़े होकर आंदोलन करने के लिए विवश होगा जिसकी समझ जिम्मेदारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल , ओम प्रकाश बड़जातिया , राजेंद्र जैन रानीपुरा, विनोद जैन बड़ा बोहरा , छुट्टन बाकलीवाल , ललित गंगवाल, विजय पाटनी, बंटी नोसानदा , पदम कासलीवाल, योगेश गंगवाल, सुरेंद्र छाबड़ा, एडवोकेट संजय जैन ,अभिषेक छाबड़ा ,नवीन गंगवाल ,पदम सेठिया ,विनोद चांदवाड, दिनेश पाटनी, जिनेश पाटनी , प्रभात जैन , मनीष जैन , आदित्य जैन , मनीष गोधा , नरेंद्र सोनी सहित समाज बंधु मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *