जयपुर। जयपुर जिले में क्रीड़ा पदक विजेता एवं मृताश्रित राज्य कर्मचारियों मृतक राज्य कर्मचारियों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा दिनांक 25 सितंबर, 2025 (गुरुवार) को आईटी इंफ्रा सर्विस, एसपी-41 सी, रीको इंडस्ट्रीयल एरिया, कूकस, जयपुर में आयोजित की जाएगी। दिनांक 19 सितंबर 2025 को उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किये जा चुके हैं। जिन परीक्षार्थियों को दिनांक 23 सितंबर, 2025 तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हों तो, वे दिनांक 24 सितंबर, 2025 को शाम 4 बजे तक जिला कलक्टर जयपुर के कमरा नम्बर-149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
जयपुर: 25 सितंबर को आयोजित होगी कम्प्यूटर टंकण परीक्षा – क्रीड़ा पदक विजेता एवं मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की होगी कंप्यूटर टंकण परीक्षा
ram