अलवर: राज्य और केंद्र सरकार की नीतियां कोरा ढकोसला – जूली

ram

अलवर: नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों को कोरा ढकोसला करार देते हुए जमकर हमला बोला। सोमवार को मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सरकारों के पास जनता को लॉलीपॉप देने के अलावा और कोई काम नहीं बचा है। जूली ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार केवल वाहवाही लूटने में लगी हैं, जबकि धरातल पर जनता की समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं। उन्होंने सरस डेयरी चुनाव, भू-माफियाओं को संरक्षण, विदेश नीति, अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ, कानून व्यवस्था, परिसीमन और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।
प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही पुलिसकर्मी पिट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस तंत्र पूरी तरह भ्रष्टाचार की जकड़ में है और माफिया हावी होकर पूरे सिस्टम को टेकओवर कर चुके हैं। “प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है, सरकार जवाब देने की स्थिति में नहीं है और मुख्यमंत्री के पास जनता की समस्याओं को सुनने का समय नहीं है,” जूली ने कहा।

भू-माफियाओं को संरक्षण
जूली ने कहा कि अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों में सरकारी मंदिरों और आमजन की जमीनों पर भू-माफियाओं के कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन इन माफियाओं को संरक्षण दे रहा है और अलवर के नेताओं का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है।

जीएसटी पर सवाल
उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने का सीधा लाभ जनता को नहीं मिलेगा। सरकारी संस्थान तो दरें घटा सकते हैं लेकिन निजी कंपनियां उत्पादों की कीमतें कम नहीं करेंगी। “जीएसटी घटाने का फायदा उद्योगपतियों को होगा, जबकि जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी,” जूली ने कहा।

केंद्रीय मंत्री पर निशाना
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए जूली ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री को चमकाने के अलावा कोई काम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरस डेयरी अध्यक्ष को षड्यंत्र रचकर हटाया गया और केंद्रीय मंत्री अपने पीए को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं।

विदेश नीति पर सवाल
विदेश नीति पर बोलते हुए जूली ने कहा कि अमेरिका तानाशाही रवैया अपना रहा है। पाकिस्तान और चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार विफल साबित हुई है। “आज हालात यह हैं कि पाकिस्तान से युद्ध की स्थिति बनी तो कोई देश हमारे साथ नहीं खड़ा होगा,” उन्होंने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *