दौसा। कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के ‘मेरा युवा भारत’, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र और हार्टफुलनेस केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। दौसा में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत हार्टफुलनेस केंद्र के रामगोपाल शर्मा ने की, जिन्होंने योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे योग और ध्यान मन को शांत रखने और बुरी आदतों से दूर रहने में सहायक हो सकते हैं। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने योग क्रियाओं में भाग लिया। इसके बाद ‘माय भारत’ के स्वयंसेवक सूबे सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को नशा न करने और अपने आसपास भी नशे को रोकने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महेंद्र गुर्जर, राय सिंह एवं खेल विभाग के युवाओं सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
बांदीकुई में व्याख्यान और सामूहिक शपथ- बांदीकुई में हार्टफुलनेस केंद्र के कैलाश चंद ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। रूपनारायण ने शिथिलीकरण करवाया, जिसके बाद वैश्विक मार्गदर्शक कमलेश पटेल की नशा मुक्ति पर एक वीडियो वार्ता सभी को दिखाई गई। कैलाश चंद ने अपने व्याख्यान में नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया। ‘माय भारत’ के स्वयंसेवक लखन सिंह गुर्जर ने कार्यकर्ताओं और युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को फल आहार दिया गया। कार्यक्रम में रामप्यारी देवी, मीरा देवी, गायत्री देवी, डॉ. अरुण कुमार गर्ग, ईश्वर लाल, किशन लाल, राधा किशन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह अभियान युवाओं को एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दौसा : नशा मुक्ति अभियान : दौसा और बांदीकुई में युवाओं ने ली शपथ
ram


