फलौदी : माँ लटियाल मन्दिर में घटस्थापना के साथ आज होगा शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, पूरे नगर में उमड़ा भक्ति व उल्लास का सागर, आकर्षक रोशनी से सजा बाजार

ram

फलौदी। माँ दुर्गा की आराधना और शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार को फलौदी में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ प्रारंभ होगा। जन-जन की आस्था के केन्द्र माँ लटियाल मन्दिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। पूरे नगर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का विशेष माहौल बना हुआ है। मुख्य पुजारी पं. भगवतीलाल शर्मा ने बताया कि घट स्थापना के लिए इस वर्ष तीन शुभ मुहूर्त उपलब्ध रहे। सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक अमृत काल, 9:32 से 11:00 बजे तक शुभ घड़ी और दोपहर 12:06 से 12:54 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भक्तजन घट स्थापना कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह समय भक्तों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी है।
मन्दिर में विशेष सजावट और आकर्षक श्रृंगार- नवरात्रि महोत्सव को लेकर माँ लटियाल मन्दिर में विशेष साफ-सफाई के साथ मनमोहक सजावट की गई है। रंग-बिरंगी रोशनी, पुष्प सज्जा और भव्य द्वार प्रवेश के कारण मन्दिर प्रांगण अलौकिक आभा से दमक रहा है। पुजारी शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन माँ का नया पुष्प श्रृंगार किया जाएगा और भक्तजन तीनों समय की आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ ले सकेंगे।
पूरे नगर में भक्ति की रौनक- माँ लटियाल मार्ग सहित आस-पास के बाजार को भी नवयुवकों ने आकर्षक रोशनी से सजाया है। पूरे क्षेत्र में रात्रि को रंग-बिरंगी लाइटिंग से भक्ति और उत्सव का विशेष नजारा देखने को मिलेगा। बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने के लिए सुबह से ही चहल-पहल रही और हर घर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक घट स्थापना की।
नौ दिन चलेगा शतचंडी यज्ञ- आचार्य सुरेश बोहरा ने बताया कि आज से मन्दिर परिसर में शतचंडी यज्ञ की शुरुआत होगी , जो लगातार नौ दिन तक चलेगा। इस बार नवरात्रि दस दिनों की रहेगी। यज्ञ में यजमान के रूप में कल्ला परिवार के जागीरदार सपत्नीक विराजमान रहेंगे। प्रतिदिन विशेष मंत्रोच्चार और हवन से वातावरण और अधिक भक्तिमय बनेगा।
भक्ति और आस्था का पर्व- आज से पूर्णिमा तक मन्दिर के द्वार सुबह से देर रात तक भक्तों के लिए खुले रहेंगे। कोई भी भक्त कभी भी आकर माँ के दर्शन का लाभ ले सकेगा। श्रद्धालुजन मां की भक्ति में लीन होकर उत्सव को आनंदमय बना रहे हैं।शारदीय नवरात्रि का यह पर्व फलौदी सहित पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का जीवंत प्रतीक बनकर वातावरण को पावन बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *