जोधपुर। सनातन संस्कृति में पितृभक्ति एवं पूर्वजों के प्रति श्रद्धा को समर्पित सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर द युवा पारीक सोसायटी (रजि.) द्वारा आयोजित सामूहिक पितृतर्पण कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, भावनात्मक समर्पण एवं धार्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन प्रातः 6:30 से 9:30 बजे तक, कैलाश धाम, गौरेश्वर महादेव मंदिर (कायलाना के समीप, भीमभड़क मोड़ से आगे) स्थित सरोवर तट पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पारीक समाज सहित अन्य समाजों के श्रद्धालुजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और विधिवत रूप से अपने पितरों का तर्पण किया। तर्पण की समस्त सामग्री घाट पर युवा पारीक सोसायटी द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। तर्पण विधि का संचालन समाज बंधु डॉ. पं. अश्विनी व्यास द्वारा शास्त्रसम्मत विधि से सम्पन्न कराया गया। इस पुण्यफलदायी आध्यात्मिक समागम के सफल संचालन हेतु युवा पारीक सोसायटी को समाजजनों द्वारा हृदय से धन्यवाद एवं कृतज्ञता ज्ञापित की गई। संस्था ने जिस समर्पण, अनुशासन और भावनात्मक समन्वय के साथ इस आयोजन को सम्पन्न कराया, वह अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणास्पद रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री राकेश पारीक एवं समस्त कार्यकारिणी ने सभी श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त करते हुए पितृभक्ति की इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

जोधपुर : सर्वपितृ अमावस्या पर सामूहिक तर्पण कार्यक्रम श्रद्धा एवं गरिमा के साथ सम्पन्न
ram


