डीडवाना : जिले के कई उपखंड क्षेत्र में नजर आए रात्रि में आग के गोले

ram

– आग के गोलों का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
– आग के गोलों को लेकर चल रही अलग-अलग तरह की चर्चाएं
डीडवाना। जिला में शुक्रवार देर रात अचानक आसमान में तेज रोशनी आग के गोलों सी नजर आई, जहां आसमान में आग जैसी धारियां देखी गई,जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं,एवं हर किसी के मन में बस यही सवाल है कि आखिर ये क्या है,जिले मकराना लाडनूं सहित आसपास यह आग के गोले देखे गए हैं, जिले के साथ ही पूरे देश भर में भी इस तरह की घटना हुई है,जिसमे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम जयपुर के कई इलाकों में लोगों ने आसमान में तेज चमकती हुई रोशनी जलती हुई लपटों जैसी धारियां देखीं हैं,इस नजारे को देखकर लोगों ने इसे उल्कापात या फिर स्पेस डेब्रिस बताया है,लेकिन आधिकारिक तौर पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है,लोगों के मन में कई तरह के सवाल अभी भी बने हुए हैं,जिस समय यह आसमान में दिखी तो कई लोगों की जान भी हलक में आ गई,वही सोशल मीडिया पर इस नजारे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं,किसी ने इसे प्राकृतिक आतिशबाजी कहा तो किसी ने अंतरिक्ष से आया आग का गोला काह लोग अपने-अपने अनुभव साझा करते रहे एवं पूछते रहे कि आखिर यह रहस्यमयी रोशनी क्या थी। फिलहाल इस रहस्यमय रोशनी को लेकर आग के गोले जैसी चीज को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ,लोगों में विभिन्न तरह की चर्चाएं बनी हुई है,कि आखिर यह चीज क्या थी,देर रात्रि की घटना है,जहां यह आग के गोले जैसे चीज देखी गई है, करीब 200 से 300 फीट की दूरी पर ही यह चीज देखी गई है,बिना आवाज के यह चीज अपनी स्पीड कायम रखते हुए नीचे की तरफ आते देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *