बूंदी। दबलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नन्द गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक गाय की निर्मम हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौ भक्त एकत्रित हो गए और आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क जाम के चलते बूंदी से नैनवा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना पर एएसपी उमा शर्मा तहसीलदार रतनलाल मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। प्रशासन की पहल पर कुछ घंटों बाद जाम हटाया गया और यातायात व्यवस्था फिर से बहाल हो सकी।दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटनास्थल से गाय का कटा हुआ सिर और पैर बरामद हुआ, जिससे गोवंश की हत्या की पुष्टि हुई है। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की गंभीरता से जांच प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों में भी रोष व्याप्त हो गया। सभी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों की तलाश जारी है, इस दौरान दबलाना नायब तहसीलदार रामकिशन मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह, हिंडोली पुलिस टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

बूंदी : नन्द गांव में गोवंश हत्या से आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन की समझाइश के बाद आवागमन बहाल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ram