जयपुर। राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान ढह गया। मकान के मलबे में वहां रह रहीं दो महिलाएं दब गईं, जिनमें से एक की मौत हो गई। दूसरी घायल महिला के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। परिवार के दो बच्चे घटना के समय बाहर खेल रहे थे, इसलिए बच गए। हादसे में धन्नीबाई (60) की मौत हो गई, जबकि सुनीता (35) का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी तुरंत देने के बाद भी पुलिस, प्रशासन और नगर-निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि गत पांच सितम्बर को भी सुभाष चौक इलाके में ही चार मंजिला जर्जर हवेली भरभराकर ढह गई थी। मलबे में सात लोग दब गए थे। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई थी।

जयपुर में जर्जर मकान ढहा, एक की मौत
ram