नई दिल्ली। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 (CEN 03/2025 Paramedical) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 18 सितंबर 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे ही आवेदन किया जा सकता है।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में बीएससी, डिप्लोमा, GNM, D.Pharm, DMLT आदि किया हो।
आयु सीमा
पैरामेडिकल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपके लिए आवेदन करने का तरीका एवं फॉर्म लिंक नीचे दिया जा रहा है-
आरआरबी पैरामेडिकल एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले Apply बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर अकाउंट क्रिएट करना होगा।
इसके बाद आप अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।
अंत में आपको भर्ती के लिए निर्धारित वर्गनुसार शुल्क का भुगतान करना है।
अब अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करना अनिवार्य
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे और स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, पीएच एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये तय की गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।