डीडवाना। जिला न्याय संघर्ष समिति के द्वारा गोवंश की समस्या को लेकर नगर परिषद आयुक्त भगवानसिंह को एक ज्ञापन सोपा गया है,यह ज्ञापन गोवंश के द्वारा आए दिन शहर में गोवश की वजह से होने वाली घटनाओं दुर्घटनाओं को लेकर इन पर लगाम लगाने की मांग को लेकर सोपा गया है,जिसमें मांग करते हुए बताया है,गोवंश ने शहर में आतंक मचा रखा है,जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है,वाहन चालकों को नागरिकों को काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,पूर्व में गोवंश की वजह से कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं,समय रहते कोई लगाम नहीं लगाया गया तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है,शीघ्र ही गौवंश की समस्या से निजात दिलवाई जाए और सभी गोवश को गौशाला में भिजवाया जाए।

डीडवाना : सड़कों पर विचरण कर रहे गोवश की समस्या को लेकर नगर परिषद आयुक्त को सोपा ज्ञापन
ram