फलोदी। शनिवार को खसरा नम्बर 188 में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण प्रभारी जेईएन राजेश विश्नोई, झूमरलाल, हुक्मीचंद शर्मा के नेतृत्व मंे और पुलिस एएसआई दिलीप पुरोहित सहित पूरे जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी से कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। जानकारी के अनुसार, एनएच 11 की मुख्य सड़क के पीछे दुकानों की आड़ लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सेकड़ों बीघा भूमि पर रातों-रात कब्जा कर मिट्टी की सड़कें बना दी थीं और प्लॉटों के मुटाम तक गाड़ दिए थे। इतना ही नहीं, विद्युत विभाग ने यहां पोल लगाकर कनेक्शन भी दे दिए थे। मौके पर विद्युत विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिए और पोल हटाए गए। कार्यवाही के दौरान दर्जनभर से अधिक कच्चे-पक्के निर्माण जेसीबी से जमींदोज कर दिए गए। प्रशासन की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस जाब्ते ने स्थिति को संभालते हुए शांति बनाए रखी। अतिक्रमण प्रभारी जेईएन राजेश विश्नोई ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी और किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर सफाई कर्मी भी मौजूद रहे और टूटे हुए ढांचों का मलबा हटाया गया। इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में खौफ का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन के इस कदम को सराह रहे हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बसने या प्लॉट काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फलोदी : एनएच 11 पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी से तोड़े गए अवैध निर्माण, बिजली कनेक्शन भी काटे
ram