खींवसर। राउमावि धारणावास स्कूल का खींवसर के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजुराम खदाव ने निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ विद्यालय विकास की चर्चा की, एसीबीईओ खदाव ने बताया कि राउमावि धारणावास का निरीक्षण कर विद्यालय विकास हेतु ग्रामीणों की बैठक बुलाकर स्टॉफ के साथ बैठक की, जिसमे विद्यालय विकास , बच्चो के शिक्षण इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की, खदाव ने ग्रामीणों के साथ चर्चा में कहा कि विद्यालय विकास में भामाशाह व जनसहयोग अहम कड़ी है, हम सब मिलकर विद्यालय का विकास छात्र हित में कर सकते है , ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी की मांग रखी, जिसे एसीबीईओ ने तुरन्त एक शिक्षक लगाने का कहा, भामाशाह सुरेश मुंडेल द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है तथा विद्यालय की छत की मरम्मत भी करवाई जा रही है, इस अवसर पर संस्था प्रधान राजेश मीणा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

खींवसर : भामाशाह विद्यालय विकास की अहम कड़ी : एसीबीईओ खदाव
ram