डीडवाना। शहर में पीडब्ल्यूडी के द्वारा मुख्य सड़क मार्गों पर लोगों को सही सड़क मार्ग बताने हेतु रोड साइन बोर्ड लगाए गए हैं,बड़े-बड़े अक्षरों में इन रोड साइन बोर्ड पर कौन से शहर कौन से गांव जाना है,उनके नाम अंकित है, और इन रोड साइन बोर्ड के माध्यम से लोग अपनी मंजिल की ओर निकलते हैं,लेकिन पिछले कुछ समय से यह रोड साइन बोर्ड एक मुसीबत बन चुके हैं,जिस तरह रोड साइन बोर्ड तो मुख्य सड़कों पर लगे हुए हैं,लेकिन यह रोड साइन बोर्ड अब प्रचार का माध्यम बन चुके हैं,लोग इन पर अपने प्रचार लगा रहे हैं,और इनका दुरुपयोग कर रहे हैं, रोड साइन बोर्ड पर अब रास्ता दिखाने की जगह लोगों के प्रचार दिखाने लगे हैं,जिसकी वजह से बाहर से आने वाले लोगों को एक गांव से दूसरे गांव जाने वाले लोगों को प्रचार देखना पड़ रहा हैं,जिसकी वजह से कई लोग रास्ता भी भटक जाते हैं,रोड साइन बोर्ड पूरी तरह से प्रचार के माध्यम बन चुके हैं,लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा अब तक इनको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला मुख्यालय पर विभिन्न परीक्षा आयोजित हो रही है,इन परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए यहां पर आते हैं,लेकिन इन विद्यार्थियों को सही मार्ग नहीं मिल पाते हैं,क्योंकि सही मार्ग बताने वाले सभी बोर्ड प्रचार का माध्यम बन चुके हैं,जिसकी वजह से लोग रास्ता भी अब भटकने लग चुके हैं।
सरकारी बोर्ड सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग- जिस तरह पीडब्ल्यूडी के द्वारा रोड साइन बोर्ड आमजन को रास्ता दिखाने के लिए लगाए गए हैं,शहर के मुख्य मार्गों पर यह लगाए गए हैं, लेकिन अब यह पूरी तरह प्रचार के माध्यम बन चुके हैं,और कभी किसी का कभी किसी का इन पर प्रचार लगा रहता है,लेकिन पीडब्ल्यूडी के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है,इनको ना तो किसी तरह का नोटिस दिया जा रहा है, और ना ही इन पर कोई कार्रवाई की जा रही है,महीनों महीनों तक यह लगे रहते हैं,इतना ही नहीं इन बैनर पोस्टर को लगाने के लिए सरकारी गाड़ी का भी इस्तेमाल होता है,नगर परिषद की गाड़ी है,जो रोड लाइट ठीक करने के काम में ली जाती है,जिसका भी दुरुपयोग होता हुआ नजर आ रहा है,इस गाड़ी के माध्यम से ही शहर में जगह-जगह होर्डिंग पोस्टर लगाए जाते हैं,प्रशासन की नाक के नीचे यह सारा खेल चल रहा है,फिर भी प्रशासन मौन धारण किए हुए बैठा है।

डीडवाना : रोड साइन बोर्ड बने प्रचार के माध्यम राहगीर भटक रहे रास्ता, सरकारी गाड़ियों के माध्यम से लगाए जा रहे होर्डिंग बैनर
ram