– मेला कमेटी पर अधिक रुपए लेने का आरोप
डीडवाना। जिला मुख्यालय के नागौर रोड मेला मैदान में पशु प्रदर्शनी मेला आयोजित हो रहा है,इस मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई गई है, जहां पर किसान खरीददारी भी कर रहे हैं,मवेशी भी इस मेले में आए हैं,मेले में विवाद की स्थिति भी सामने आई है,जिस तरह मेले में स्थित तिरपाल की दुकानदारों एवं बर्तन के दुकानदारों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन किया है,उनका आरोप है कि मेला कमेटी के द्वारा उनसे अधिक रुपए की वसूली की जा रही है,उनका कहना है कि पिछली वर्ष 3000 से ₹4000 प्रति दुकान मेला कमेटी के द्वारा लिए जा रहे थे,और इस वर्ष मेला कमेटी सीधे ₹8000 मांग रही है,इस बार मेला भी इतना अच्छा नहीं गया है,और इतनी कमाई भी नहीं हुई है और कमेटी ₹8000 मांग रही है, जिसका विरोध इन दुकानदारों के द्वारा जताया गया है,अपनी पीड़ा दुकानदारों ने बताई है,कि किस तरह उनके साथ इस तरह अन्याय हो रहा है,अधिक रुपए की वसूली की जा रही है, अधिक रुपए लेने के मामले को लेकर तिरपाल दुकानदार मोहम्मद वसीम ने बताया पूरा मेला ग्राउंड एक ही है, यहां पर सभी दुकानदारों का एक ही चार्ज होना चाहिए, किसी को डराना धमकाना नहीं चाहिए, हमें बोल रहे हैं कि नो नो हजार रुपए देने पड़ेंगे, और पीछे से हजार रुपए में ₹2000 में भी दे रहे है, बिना हिसाब के कुछ भी ले रहे हैं, रात्रि में पूरी बातचीत हो गई कि इतने में सभी दुकान लगा सकते हो, जब रात्रि को सभी दुकानों में चले गए,दो लोगों को डरा धमकाकर 15000 की रसीद काट दी, और सुबह बोलते हैं सभी की रसीद इसी हिसाब से कटेगी, पिछले वर्ष ₹3000 दुकान के लिए थे, और बोला गया कि हर वर्ष 10% बढ़ाया जाएगा, और दुकान अभी लगाय तो बोल रहे हैं 15 हजार दो कहां से देंगे इतना पैसा इस बार यहा पर आमदनी भी नहीं हो रही है,ना ही यहां पर किसी तरह की कोई सुविधा है, हमें न्याय चाहिए। मोहम्मद सदीक हाजी ने बताया मेले में दुकानें लगाई गई है और जो रात दिन पैसे देते आए हैं वह देने के लिए तैयार है, मेला कमेटी के लोग पुलिस को लेकर आए हम लोगों को डरा धमकाकर पैसे लिए 25 फिट की दुकान के लिए 5500 30 फिट का 8000 लिए हम गरीब लोग हैं इतना पैसा कहां से देंगे, पूरी मार्केट को बंद करवा दिया,पुलिस को बुला लिया, मेला कमेटी के लोग पुलिस को लेकर आए हम लोगों को डरा धमका कर और जो हम सभी का अध्यक्ष है उसको पकड़ कर थाने ले गए,जिसके विरोध में सभी दुकानें बंद है, बर्तन की दुकान तिरपाल की दुकान सभी बंद है। इस मामले को लेकर जब विकास अधिकारी से बात करना चाहा तो विकास अधिकारी ने कहा मेरे पास अभी टाइम नहीं है।

डीडवाना : पशु प्रदर्शनी मेले में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, पशु प्रदर्शनी मेले में तिरपाल बर्तन दुकानदारों ने की अपनी दुकान बंद
ram