जयपुर। आबकारी विभाग के राजस्व बकाया के पुराने प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए चल रही आबकारी एमनेस्टी योजना 2025 के तहत बकायादारों को मूल बकाया राशि जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज एवं पेनल्टी राशि माफी का लाभ दिया जा रहा है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग के बकायादारों के लिए आबकारी एमनेस्टी योजना- 2025 पुरानी बकाया को जमा करवाने का सुगम अवसर है। इस योजना का लाभ 30 सितम्बर 2025 तक प्राप्त किया जा सकता है। उक्त योजना उन समस्त आबकारी राजस्व बकाया प्रकरणों पर लागू होगी जिसमें राजस्व बकाया 31 मार्च 2022 या उससे पूर्व की है। इस योजना में वे प्रकरण भी सम्मिलित होंगे जिसमें मांग सृजन के आदेश एक अप्रेल 2022 अथवा उसके पश्चात् जारी किए गए है परन्तु मांग 31 मार्च 2022 की अवधि से संबंधित है। आबकारी आयुक्त के अनुसार आबकारी एमनेस्टी योजना- 2025 के तहत 31 मार्च 2020 तक के आबकारी राजस्व बकाया के प्रकरणों योजना की अंतिम तिथि तक मूल बकाया राशि जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज एवं पेनल्टी माफी का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक अप्रेल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के आबकारी राजस्व बकाया प्रकरणों में मूल बकाया राशि जमा करवाने पर शत प्रतिशत पेनल्टी एवं 50 प्रतिशत देय ब्याज की छूट का लाभ प्रदान किया जा रहा है। यह योजना 30 सितम्बर 2025 तक प्रभावी है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि आबकारी एमनेस्टी योजना- 2025 का लाभ लेकर पुरानी बकाया राशि का भुगतान कर अनावश्यक सम्पत्तियों की नीलामी, कुर्की, वादकरण से बचा जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं बकाया प्रकरणों के निपटारे के लिए संबंधित अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन, जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है।
जयपुर: आबकारी एमनेस्टी योजना- 2025 राजस्व बकाया प्रकरणों पर ब्याज एवं पेनल्टी की शत-प्रतिशत माफी
ram