समरकंद (उज़्बेकिस्तान)। फिडे ग्रैंड स्विस 2025 में विश्व चैम्पियन डी. गुकेश का खराब दौर जारी रहा और उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। सातवें राउंड में 16 वर्षीय तुर्की ग्रैंडमास्टर एडिज़ गुरेल ने गुकेश को पराजित किया। अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा और ग्रीस के निकोलस थिओडोरू से हार के बाद उम्मीद थी कि विश्राम दिवस से उन्हें फायदा मिलेगा, लेकिन एंडगेम में एक गलत चाल से उन्होंने अपना ऊँट गंवा दिया और हार का सामना करना पड़ा। अब गुकेश के सात राउंड के बाद सिर्फ तीन अंक हैं और खिताबी दावेदारी में बने रहने के लिए उन्हें शेष सभी मैच जीतने होंगे।
दूसरी ओर, भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने शानदार खेल दिखाते हुए ईरान के परहम मगसूदलू को हराकर संयुक्त बढ़त हासिल कर ली। निहाल के साथ जर्मनी के जीएम मथियास ब्लूबाम भी 5.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। ब्लूबाम ने भारत के अर्जुन एरिगैसी को हराया।
सात खिलाड़ी — जिनमें विदित गुजराती, अलीरेजा फिरोज़ा (ईरान-फ्रांस), उज़्बेकिस्तान के नादिरबेक अब्दुस्सत्तोरोव और अमेरिका के हांस नीमन व अभिमन्यु मिश्रा शामिल हैं — पांच अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
आर. प्रज्ञानानंद ने इज़राइल के जीएम मैक्सिम रोडस्टीन को मात दी और 4.5 अंकों पर पहुँच गए। इसी स्कोर पर एरिगैसी और प्रनव वेंकटेश भी मौजूद हैं।
महिला वर्ग में भारत की रक्षा चैंपियन वैष्णवी (वैशाली) रमेशबाबू ने चीन की आईएम गुओ ची को हराकर एकल बढ़त फिर से हासिल कर ली। यह उनका टूर्नामेंट में पाँचवाँ जीत है। वहीं, जीएम दिव्या देशमुख ने भी जीत दर्ज की।
ध्यान देने योग्य है कि पुरुष और महिला वर्ग से शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे, जहाँ अगले विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले के लिए चुनौतीकर्ता तय होगा।