जोधपुर। अनंता योग एंड आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पावटा बी रोड में संस्कार भारती जोधपुर की ग्रामीण इकाई के उपस्थित कला साधकों प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री विजय कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि केवल दायित्व मिलने से ही कार्य नहीं होता है बल्कि समाज में जाकर काम करना पड़ता है । उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र के उभरते कला साधकों को प्रोत्साहित कर उन्हें मंच उपलब्ध कराने की बात की । महिला कला साधकों के माध्यम से समय समय पर गाये जाने वाले गीतों की परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने पर जोर दिया । उन्होंने बताया कि संस्कार भारती अखिल भारतीय संगठन है जो कला के माध्यम से अपनी संस्कृति भारतीय परंपरा को कला एवं साहित्य के माध्यम से जनमानस के बीच काम करता है । कला और साहित्य को पाश्चात्य प्रदूषण से दूर कर समाज को भारतीय कला और उसकी प्राचीन सभ्यता से जोड़ने का काम करता है । देश के कला साधक और मूर्धन्य चित्रकार श्री नन्दलाल बोस ने अपने 22 चित्रों के माध्यम से देश के संविधान में भी अपना योगदान दिया है । कला का क्षेत्र व्यापक है । संस्कार भारती अखिल भारतीय क्षेत्र में कार्यरत है और आप सभी भाग्यशाली हैं जो इस संगठन से जुड़े हुए कला के क्षेत्र में कार्यरत हैं । क्षेत्र प्रमुख अरुण कुमार जी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन कुछ समय संगठन को सक्रिय करने के लिए देना चाहिए । इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र जालौरी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में नये सदस्यों का परिचय भी हुआ एवं डॉक्टर शंकर जागिड़ को इकाई के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । जिला अध्यक्ष योगाचार्य श्याम भाटी , महामंत्री रवि चौधरी ओर पदाधिकारीयो ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम में हुकमा राम ब्रह्म प्रकाश, दिलीप, राजेंद्र, महेंद्र व सुरेश सहित अन्य कलासाधक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कल्याण मंत्र से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

जोधपुर : संस्कार भारती जोधपुर की ग्रामीण इकाई के कला साधकों प्रशिक्षण सम्पन्न
ram