फलौदी। जिले के बाप तहसील के भड़ला में चोरी के संदेह में युवकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को दस्तयाब किया है। पुलिस अधीक्षक फलोदी कुन्दन कंवरिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण, वृताधिकारी अचलसिंह के सुपरविजन में थाना बाप प्रभारी रमेश ढाका व टीम ने आरोपियों अलाबक्श (34) व शकूर (28) पुत्र फतेहखान, निवासी भड़ला को पकड़ा। दोनों सगे भाई हैं तथा सुरक्षा कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। घटना 06 सितंबर की रात की है, जब प्रार्थी गेनाराम मेघवाल व मदनलाल रोला गांव जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने उन्हें रोका, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और गाड़ी में डालकर लाठी-डंडों व बेल्ट से मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने पर थाना बाप में मामला दर्ज किया गया। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही 09 सितंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब दो और आरोपियों की गिरफ्तारी से कुल सात आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी के शक में युवकों से मारपीट करने की बात कबूल की है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में न लें, चोरी अथवा संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

फलौदी : भड़ला में मारपीट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
ram