जोधपुर। हर साल की भांति इस वर्ष भी दिलीप नगर लाल सागर विकास समिति द्वारा गणेश महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें ऋषि कच्छवाहा ने बताया है कि कल जिसमें दीप यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशेष मातृशक्ति का सहयोग रहा गया। इसके पश्चात पराग जी दवे महाराज के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना करा के गणेश जी का विसर्जन धूमधाम से किया गया जिसमें बडे़ बुर्जुग बड़े भाई मातृशक्ति एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने इसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया आपका सभी का तह दिल से आभार कार्यक्रम के दौरान गितिका कच्छवाहा , पायल दाधीच, समीक्षा, हितांश चौहान, कुंज, विवान, आर्यन, लॉजिक, लड्डू, राधिका, पार्थ, अनीता, खुशी, पीहु, थानी, तनीषा सहित कई गणेश भक्त मौजूद रहे।

जोधपुर : हर साल की भांति इस वर्ष भी दिलीप नगर लाल सागर विकास समिति द्वारा गणेश महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया
ram