चित्तौड़गढ़ : प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

ram

चित्तौड़गढ़। जिला प्रभारी सचिव अंबरीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रामीण विकास सभागार, जिला परिषद्, चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा विभागवार अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बैठक में प्रभारी सचिव अंबरीश कुमार को जिले की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से विस्तार से अवगत कराया। बैठक में सर्वप्रथम अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य एवं प्रस्तावों की समीक्षा की गई। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाए तथा प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से उच्च स्तर पर भेजा जाए। गिरदावरी कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य पारदर्शी, सटीक और समय पर पूर्ण हो ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पशु हानि की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने पशुपालकों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने और आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। पंचगौरव में सीताफल की पैकेजिंग का प्रबंध करें उसको चित्तौड़ जी आई के नाम से ब्रांडिंग करे कि चित्तौड़ का सीताफल विशेष है 1 किलो 2 किलो 5 किलो की पैकिंग करके ऑनलाइन सेल करें ताकि किसानों को लाभ मिलेगा। वैसे ही बिल के पेड़ हैं वह भी पंचगौरव में शामिल हे, चित्तौड़ क्षेत्र में बहुत शिव मंदिर है वहां पर बेलपत्र के पेड़ लगाए जा सकते हैं। उन्होंने किला पर पर्यटन सर्किट बनाने एवं ग्रेनाइट मार्बल के बारे में भी ब्रांडिंग करने की बात कही। संबंधित अधिकारी इसके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की प्रगति पर भी चर्चा हुई। प्रभारी सचिव ने कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों को तय समय में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य एवं केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति तेज करने के निर्देश दिए। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत एम.ओ.यू. की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि निवेश आकर्षित करने एवं जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले के आमजन को समय पर अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा विभाग डॉक्टर ममता, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नव निर्मित चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली- प्रभारी सचिव अंबरीश कुमार ने बैठक के उपरांत मेडिकल कॉलेज परिसर में नव निर्मित चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने चिकित्सालय के सुचारू संचालन की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए, जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा कि किस विभाग का संचालन कहाँ से होगा तथा विभिन्न विभागों की ओपीडी किस स्थान पर स्थापित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत चर्चा हेतु उन्होंने अधिकारियों को अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा विभाग डॉक्टर ममता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश वैष्णव, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रमोद तिवारी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अनीश जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय एवं महिला एवं बाल चिकित्सालय का निरीक्षण- प्रभारी सचिव अंबरीश कुमार एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय एवं महिला एवं बाल चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *