सोजत। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु आई०पी०एस० ने दिनांक 07.09.2025 को बताया कि जिले में हो रहे सम्पति संबधी अपराधों चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की रोकथाम एवम् चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए इन वारदातों को जल्द से जल्द सरसब्ज करने हेतु समस्त अधिकारियों / थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन शर्मा व श्री जेठूसिहं करनोत वृताधिकारी वृत सोजत के सुपरविजन मे श्री प्रहलादसिहं उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर विशेष टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने थाना क्षेत्र में पुर्व के चालानशुदा मुल्जिमानों पर सघन निगरानी व मुखबीर व आसुचना व ग्राम रक्षक कंटालिया को सक्रिय किया गया जिस पर आसुचना स्त्रोत एवं मुखबिरान की सहायता से शातिर वाहन चोर किशन पुत्र झुंझारराम उम्र 30 साल निवासी भूत खेडा गुडा भदावता पीएस बगडीनगर जिला पाली को दस्तयाब किया जाकर दस्तयाबशुदा मुल्जिम से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से थानाधिकारी बगड़ी नगर की टीम द्वारा गहनता से पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान मुल्जिम किशन के कब्जे से अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की हुई 10 मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी किशन पुत्र जुंजारराम उम्र साल निवासी भूत खेडा गुडा भदावता पीएस बगडीनगर जिला पाली को धारा 126, 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ी नगर द्वारा गहनता से पुछताछ व चोरी की गई मोटरसाईकिलों का गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं जिससे और भी गई वारदातों का खुलासा हाने की संभावना हैं।

सोजत : पुलिस थाना बगड़ी नगर की बड़ी कार्यवाही, शातिर वाहन चोर से 10 मोटर साईकल बरामद
ram