गडरा रोड। राजसथान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड में सदर बाजार में उत्तम चंद मेडिकल स्टोर के धर में बुधवार की रात्रि में अज्ञात डकेतो ने रात्रि में घर की छत से अंदर घुस कर हथियार की नोक पर वृद्ध दंपती और एक पुत्री को बंधक बनाकर छोटे बच्चे को मारने की धमकी देकर मुंह में टेप लगा कर जेवरात और नकदी लूट कर ले जानें के बाद पूरे मामले को देख कर गडरा रोड ही नहीं बल्कि पुरे क्षेत्र मे दशहत फैली हुई है इस घटना के बाद स्थनीय पुलिस भी पूरी तरह छान बिन कर रही है उधर पुलिस फॉरेंसिक टिम भी अपनी छान बिन कर रही है वही आज तीसरे दिन डकैती वाले परिवार को सुबह से कई लोग और पुलिस आधिकारी पूरे मामले में जल्द से जल्द गुत्थी सुलझाने का ढांढस बंधाया जा रहा है इस बिच इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने भी गडरा रोड में मोका स्थिति देख परिवार को जल्द से जल्द राज खोलने और अपराध करने वाले लोगो की धर पकड़ करने का उत्तम चंद भूतड़ा परिवार को आश्वासन दिया वही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी उस परिवार के बीच आकर ढाढस बंधाया और जल्द से जल्द राज खोलने का आश्वासन दिया इस दौरान रामसर पुलिस उप अधीक्षक माना राम गर्ग और कई गण मान्य स्थानिय लोग उपरस्ति रहें।

गडरा रोड : एसपी बाड़मेर और शिव विधायक ने गडरा रोड में दो दिन पूर्व हुईं डकेती वाले घर पर मोका देखा, परिवार को विश्वास दिलाया कि पुलिस पुर्ण रुप लगी हुईं हैं पर्दाफाश करने में देरी नही करेगी
ram