जायल। राजस्थान ग्रामीण बैंक की जायल शाखा द्वारा शुक्रवार को ग्राहक की मृत्यु उपरान्त उनकी नामिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये की राशि का भुगतान किया। राजोद निवासी रामकुंवार पुत्र करणाराम की मृत्य हो गई थी। उनकी नामिनी पत्नि श्रीमती मंजू देवी को बीमा राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नरेन्द्र कुमार, कार्मिक भंवरलाल बांगड़ा, दीपिका, सुनिल मेहता आदि उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक ने पीएमजजेबीवाई, पीएमएसीबीवाई एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।

जायल : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये का सौपा चैक
ram