कोटा : ग्राम पंचायत निमोदा में रात्रि चौपाल व जनसुनवाई, कलक्टर ने अधिकारियों को दिया गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश

ram

कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत निमोदा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी दीपक महावर ने बताया कि रात्रि चौपाल से पूर्व ही जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा बाढ़ से ग्रसित एवं प्रभावित घरों के सर्वे के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना में लगभग सभी 400 घरों का सर्वे पूर्ण कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। खंड विकास अधिकारी भानू मौली मौर्य ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 41 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 6 प्रकरण पीडब्ल्यूडी विभाग, 12 प्रकरण पंचायती राज विभाग, 8 प्रकरण सहकारिता विभाग, 4 प्रकरण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा 11 प्रकरण राजस्व विभाग से जुड़े रहे। कलक्टर पीयूष समारिया ने सभी प्रकरणों को व्यक्तिगत रूप से सुना और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को पाबंद किया कि सभी प्रकरणों का निस्तारण न्यूनतम समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। जिन मामलों में औपचारिकताओं अथवा न्यायालयीन प्रक्रियाओं के कारण विलंब संभावित है, उनमें संबंधित पक्षों को स्पष्ट मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का जिम्मेदारीपूर्वक समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मामले में विभागीय समन्वय की आवश्यकता है तो संबंधित विभाग स्वयं फॉलोअप करते हुए आपसी तालमेल से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। ग्रामीणों को किसी भी समस्या के लिए भटकना न पड़े, इस पर विशेष बल दिया गया। कलक्टर ने अधिकारियों को नियमित रूप से ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश भी दिए। रात्रि चौपाल में सुल्तानपुर के उपखंड अधिकारी दीपक महावर, खंड विकास अधिकारी भानूमौली मौर्य, तहसीलदार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *