बिजयनगर। नगरपालिका द्वारा गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में “शिक्षक सम्मान समारोह-2025” का आयोजन कृषि उपज मण्डी प्रांगण मे आयोजित किया गया। जिसमे बिजयनगर क्षेत्र में कार्यरत समस्त राजकीय एंव निजि विद्यालयो के शिक्षको एंव जो शिक्षकगण बिजयनगर क्षेत्र में निवास करते है और इनका पदस्थापन आस-पास के विद्यालयो वे सभी इस सम्मान समारोह में 1800 शिक्षकगण उपस्थित हुए एंव विद्यालय के 200 छात्र/छात्राए आदि उपस्थित हुए। समारोह मे कार्यक्रम का संचालन अरिहन्त लोढ़ा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरवस्ती वन्दना, राष्ट्रगान और स्वागत गीत से हुआ । मंच पर समस्त शिक्षकगणो को मंच पर आमन्त्रित कर मोमेन्टो, प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के मध्य विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम भी मंच पर प्रस्तुत किये गये। इस समारोह में उपस्थित पत्रकार बन्धुओं, आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया । समारोह में मंच पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सी.बी.ई.ओ. मसूदा के लोकेश नागला ने भी शिक्षक दिवस मनाये जाने का महत्व बताते हुए इस ऐतिहासिक कार्यकम आयोजन करने का नगरपालिका प्रशासन की सराहना करते हुए उद्घोदन दिया । श्री दुर्गानाथ योगी ने भी अपने विचार इस समारोह में शिक्षक दिवस आयोजन सम्बन्धी अपना उद्घोदन दिया । शहर के प्रबुधजन नागरिक ‘एंव सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्य एंव सी.बी.ई.ओ. श्रीमती प्रमिला रासलोत, बदनोर अभिताभ सनाढ्य, प्रदेश महामंत्री राधाकृष्ण संध कवि ओमप्रकाश ओझा आदि उपस्थित रहे ।:कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रीतम बडौला वार्ड पार्षद विक्रम सिंह, राजकुमार आसवानी, महेश कुमार जैन, खेमराज गूर्जर, शिवप्रसाद वैष्णव, मनोहर लाल कोगटा, मनीष वैष्णव, भरतलाल शर्मा, श्रीमति दीपिका वर्मा, प्रीति बड़ौला, श्रीमती ललिता छीपा, एवं श्रीमती मधु जाजू, श्रीमती रामूकंवर आदि उपस्थित रहे। समारोह के अंत मे अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ने सभी का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित समस्त शिक्षकगणो के द्वारा इस सम्मान समारोह भूरि-भूरि प्रशंसा की एंव वहां की सभी प्रकार की गयी माकूल व्यवस्थाओ के लिए उपस्थित शिक्षकगणो ने नगरपालिका द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यकम के आयोजन की भी प्रशंसा की । :कार्यक्रम का समापन भी राष्ट्रगान के द्वारा किया गया ।

बिजयनगर : नगरपालिका ने शिक्षक सम्मान समारोह में 1800 शिक्षकों का किया सम्मान
ram