बूंदी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार रात्रि को भरा गणेश मंदिर प्रांगण में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में युवा व्यवसायी मनोज सैनी, रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ,युवा व्यवसायी गिरधर गोपाल शर्मा ,अशोक साहू , हनुमान नागर रहे। महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी ,संयोजक महावीर जैन ,प्रभारी राजेश शेरगड़िया ,सचिव संजय शर्मा, राजकुमार श्रंगी, अनिल शर्मा, मनमोहन अजमेरा , मुकेश जैन ने अतिथियों का दुपट्टा पहन कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने भगवान गजानन की आरती की। मधुरीमा ने देव ओ देवा गणपति देवा — भजन पर नृत्य कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अनीकिता व चंचल ने पांव में पायल बाजे —– रिद्धिमा ने बोली प्यारी लागे थारी सूरत प्यारी लागे —— रितेश नागदेव ने हम भक्त हैं तुम्हारे हम जाएं कहां —– महिमा ने मधुबन में भले किसी से भी मिले राधा क्यों न जले —– संध्या जांगिड़ ने मेरा तो सांवरिया मेरा तो कुछ भी नहीं सब ही तेरा सांवरिया सेठ —– ने भजन पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी । भावना और तनिष्का ने मोरे बंसी बजैया मोरे कन्हैया —– विशाल ने मेरा जी ना लागे तेरे बिना —- श्रुतिका सुमन ने बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी —— चीनू खंगार ने प्रभु जी मुझे भूल गए क्या रामा रटते रटते बीत रहे उमरिया —– श्री राम जांगिड़ ने तेरे नाम की ज्योत है —– भजनों पर नृत्य किया । महेश गौतम ने आ लोट के आजा हनुमान तुझे श्री राम बुलाते हैं भजन की प्रस्तुति दी ।

बूंदी : भूरा गणेश प्रांगण पर स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
ram