जयपुर: किसानों को मिलेगा निष्फल बुवाई हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 25 प्रतिशत फसल बीमा क्लेम

ram

जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार और कृषि विभाग किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषि क्षेत्र में अवांछित घटनाक्रम के कारण फसल हानि होने पर बीमा आवरण उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीमित क्षेत्र में अधिसूचित प्रमुख फसलों में प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों वर्षा की कमी या अधिकता व विपरीत मौसमी दशाओं के कारण औसत बुवाई क्षेत्र से 75 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में बुवाई नहीं होने या फसल की प्रारम्भिक अवस्था में अंकुरण बाधित होने के 446 बीमित इकाई की अनुशंसा प्राप्त हुई हैप् इन सभी 446 बीमा इकाई क्षेत्र की बीमित फसल के सभी किसानों को बीमित राशि का 25 प्रतिशत फसल बीमा क्लेम का भुगतान करने की अधिसूचना जारी की गई है इसके बाद इन बीमित इकाई क्षेत्र की अधिसूचना की फसलो की बीमा पॉलिसी समाप्त हो गई है । शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने कहा कि मौसम सत्र खरीफ 2025 में 15 अगस्त तक जिलों से जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएलएमसी) से प्राप्त बाधित/निष्फल बुवाई/ रोपण/निष्फल अंकुरण बुवाई के प्रस्ताव के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा जिला पाली के मूंग फसल में तहसील पाली, रोहट, सोजत एवं सुमेरपुर के 56 पटवार मण्डलों, तिल फसल के तहसील पाली, रोहट, सोजत, सुमेरपुर एवं मारवाड़ जंक्शन के 52 पटवार मण्डलों, ज्वार फसल के तहसील पाली, रोहट एवं सोजत के 27 पटवार मण्डलों एवं बाजरा फसल के तहसील रोहट एवं सोजत के 11 पटवार मण्डलों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिला करौली में तिल फसल के तहसील नादौती के 27 पटवार मण्डलों एवं बाजरा फसल के तहसील बालघाट एवं नादौती के 28 पटवार मण्डलों, जिला भरतपुर के बाजरा फसल के तहसील भरतपुर के 21 पटवार मण्डलों जिला कोटा के सोयाबीन फसल के तहसील पीपल्दा के 21 एवं उड़द फसल के तहसील पीपल्दा के 32 पटवार मण्डलों, जिला बारां के सोयाबीन फसल के तहसील छबड़ा, मांगरोल, बारां, अन्ता, किशनगंज एवं शाहबाद के 34 पटवार मण्डलों, उड़द फसल के लिए तहसील बारां, किशनगंज एवं शाहबाद के 21 पटवार मण्डलों, मक्का फसल के तहसील छबड़ा के 1 पटवार मण्डल एवं धान फसल के तहसील शाहबाद के 2 पटवार मण्डलों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिला सवाईमाधोपुर में उड़द फसल के तहसील सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा एवं खण्डार के 31 पटवार मण्डलों, बाजरा फसल के तहसील सवाईमाधोपुर, खण्डार, मित्रपुरा, बरनाला एवं मलारना डूंगर के 44 पटवार मण्डलों एवं तिल फसल के लिए तहसील सवाईमाधोपुर, खण्डार, बरनाला एवं बामनवास के 38 पटवार मण्डलों यानि राज्य के कुल 446 पटवार मण्डलों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *