नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 6 से लेकर 8 अगस्त 2025 तक करवाया गया था। अब एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो एग्जाम होने के 1 महीने के अंदर रिजल्ट घोषित किया गया था। ऐसे उम्मीद है कि आरबीएसई RBSE Supplementary Result 2025 इसी सप्ताह में जारी किया जायेगा। ऑफिशियल डेट जल्द ही बोर्ड की ओर से घोषित की जाएगी।
नतीजे घोषित होने पर ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
आरबीएसई की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से रोल नंबर दर्ज करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल संशोधित मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकेंगे।