ब्यावर। लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय मेला 1 सितंबर से शुरू होगा। इस बार मेले का आयोजन दो स्थानों पर किया जाएगा। परंपरागत रूप से मेला सुभाष उद्यान में आयोजित होता रहा है, लेकिन ब्यावर के जिला बनने के बाद मेलार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ कार्यक्रम पृथ्वीराज स्टेडियम में होंगे। सांस्कृतिक संध्याएं और जागरण कार्यक्रम सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन पर आयोजित किए जाएंगे। पहले दो दिन भाजपा नेता जागरण में शामिल होंगे। तीसरे दिन कांग्रेस के नेता भाग लेंगे। मेलार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने 20 ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्था की है। हालांकि कुछ मेलार्थियों का मानना है कि स्टेडियम तक पहुंचना मुश्किल होगा। उनका कहना है कि सुभाष उद्यान का पारंपरिक माहौल स्टेडियम में नहीं मिल पाएगा। प्रशासन ने मेले को आकर्षक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। उपखंड अधिकारी और कार्यवाहक आयुक्त दिव्यांश सिंह ने मेले की तैयारियों की जानकारी दी।

ब्यावर : तीन दिवसीय तेजा मेले का आज से विधिवत आगाज, तेजा मेला सुभाष उद्यान व पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में आयोजित होगा
ram