चित्तौड़गढ़ : मोदी जी का ‘मन की बात’ संवाद हर भारतीय को प्रेरणा देने वाला अभियान है” – सांसद सी.पी. जोशी

ram

चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविवार को चितौड़गढ़ जिलेभर में सुना गया। चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर शिशोदिया आटोमोबाइल्स पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद सी.पी. जोशी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाड़री ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रसारण का श्रवण किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि सांसद सी.पी. जोशी ने इस अवसर पर कहा कि “मोदी जी के ‘मन की बात’ संवाद केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरक गाथा है। इससे हर वर्ग के लोग जुड़कर देशहित में योगदान देने का संकल्प लेते हैं।“मोदी जी ने जन-जन तक संवाद पहुंचाने का जो अभियान शुरू किया है, वह आज देश की राष्ट्रभावना को और मजबूत कर रहा है। हर एपिसोड हमें आत्मनिर्भर भारत और विकसित राष्ट्र की ओर कदम बढ़ाने का मार्ग दिखाता है। जिलाध्यक्ष रतन गाडरी ने कहा कि मोदी जी ने आज प्राकृतिक आपदाओं से लेकर युवाओं की प्रतिभा और खेलों की उपलब्धियों तक जिस संवेदनशीलता से चर्चा की, वह साबित करता है कि प्रधानमंत्री सिर्फ देश नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के सुख-दुख के सहभागी हैं।”भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता दोनों को इससे सतत प्रेरणा मिलती है।” 125 वे एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं, जम्मू-कश्मीर में आयोजित खेल आयोजनों, ‘प्रतिभा सेतु’ डिजिटल प्लेटफॉर्म, शहडोल की फुटबॉल क्रांति, विश्वकर्मा योजना और हैदराबाद लिब्रेशन डे जैसे विषयों पर विस्तार से विचार रखे। उन्होंने कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना देश की एकता और विकास की सबसे बड़ी ताकत है। जो खेलता है वही खिलता है। इस अवसर पर जिला महामंत्री रघु शर्मा, देवी सिंह राणावत, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, जिला मंत्री संजू लढ्ढा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, नगर उपाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी, मंडल महामंत्री शिवप्रकाश मंत्री, अनिल सुखवाल,संजय सुहालका, शेखर शर्मा, परमजीत सिंह, अशोक पालीवाल, प्रशांत शर्मा, चेतन गौड़, गोविंद गोपाल ईनाणी, पंकज बसेर, अभिषेक योगी, भारती वैष्णव, हरीश गुरनानी, इन्द्रा सुखवाल, तारावती धाकड़, गायत्री जोशी, धीरज सुखवाल, अजय जोशी, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *