निम्बाहेड़ा। श्री उदय श्याम मित्र मंडल द्वारा उदय रेजीडेंसी में आयोजित गणेशोत्सव के द्वितीय दिवस नगर के पत्रकारों ने महाआरती कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। नगर के उदय रेजीडेंसी में श्री उदय श्याम मित्र मंडल द्वारा स्थापित भव्य पांडाल में विराजित भगवान श्री गणेश और श्री खाटू श्याम जी के मनमोहक दरबार में प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली संध्या आरती में नगर के पत्रकारों भजन जिज्ञासु,बी एम राठी, मानवेन्द्र सिंह चौहान, रजनीश गोठवाल, संतोष जैन, तरुण सालेचा,दिलीप बक्शी, दिलीप पारख,अशोक जिज्ञासु, निशांत गर्ग,हनी मगनानी ने श्री गणेश और श्री खाटू श्याम जी की महा आरती कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। श्री उदय श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता हर्षद बोड़ाणा ने बताया कि इस अवसर पर उदय श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोशन सोनी, नन्दकिशोर ओझा, भोपाल सिंह मेहता, राजकुमार अग्रवाल,कमलेश वैष्णव, रवि ओझा, अमरीश कुमावत, पुखराज शर्मा, रमेश चारण,अशोक शर्मा, श्याम पाटीदार, नारायण सोनी,चन्द्र प्रकाश बालोटिया, विनय बोड़ाणा,गोविंद आचार्य सहित सभी सदस्यों द्वारा पत्रकार साथियों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उदय रेजीडेंसी निवासी सहित क्षेत्र के सनातन धर्मावलंबी अलावा आसपास के कॉलोनी वासी उपस्थित थे।

निम्बाहेड़ा : गणपति महोत्सव के दूसरे दिन पत्रकारो ने उदय रेजिडेंसी में श्री उदय श्याम मित्र मंडल पांडाल में की महाआरती
ram