फलोदी : जिले के नयाबेरा घोलासर स्थित हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित साप्ताहिक श्रीराम कथा का हुआ समापन

ram

फलोदी। जिले के नयाबेरा घोलासर स्थित हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित साप्ताहिक श्रीराम कथा का बुधवार समापन हुआ। इस कथा का वाचन कथावाचक श्री बलदेवजी महाराज पल्ली द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत श्री भगवानदास, श्रीमहंत शिवदास रूडकली और महंत श्री आनंद प्रकाश जैसे गणमान्य व्यक्तियों का सानिध्य रहा। कार्यक्रम के दौरान मन्दिर के नव-निर्माण हेतु समस्त ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर दान देकर सहयोग किया। साथ ही, समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में मन्दिर निर्माण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में अध्यक्ष हरलालराम सहित मोहनराम (फौजी), रतनलाल, खम्मुराम, धमूराम, मानकराम, सुखराम (अ) भोमाराम, भगवानाराम, बागाराम, पेमाराम सारण, नारायणराम (फौजी), रामनिवास, अशोक, मालमसिंह, राजाराम सारण एवं महिपाल को चुना गया। यह निर्णय सामुदायिक सहमति से लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *