निंबाहेड़ा । वंडर सीमेंट के आर.के. नगर निम्बाहेड़ा परिसर में संचालित ’आई.डी.बी.आई. बैंक में लॉकर सुविधाओं का शुभारम्भ सोमवार को यूनिट हेड नितिन जैन एवं वंडर यूफोरिया लेडीज क्लब की अध्यक्षा अरुणा जैन द्वारा किया गया।’ इस दौरान जैन ने बताया की वंडर सीमेंट के कर्मचारी एवं आर.के. नगर मे निवासरत परिवारजनों की सुविधाओं में आज एक और सुविधा जुड रही है जिसका लाभ सभी आर.के. नगर वासियों को मिलेगा। इस दौरान आई.डी.बी.आई. बैंक से सीनियर रीजनल हैड, उदयपुर से अंजली चावत, एजीएम, उदयपुर रीजनल कार्यालय पूर्वी एवं शाखा प्रबंधक साहिल तिवारी ने बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं इत्यादि से अतिथियों को अवगत कराया। शुभारम्भ कार्यक्रम में वंडर सीमेंट लि. से ओ.पी. राजपुरोहित, मदन मोहन माहेश्वरी, कपिल व्यास सहित वंडर सीमेंट के अधिकारी, कर्मचारी एवं बैंक स्टॉफ उपस्थित थे।

निंबाहेड़ा : वंडर सीमेंट के आर.के. नगर निम्बाहेड़ा परिसर के आई.डी.बी.आई. बैंक में लॉकर सुविधाओं का शुभारम्भ
ram