टोंक। जिले में स्थित बीसलपुर बांध में पानी की आवक एक दिन बाद ही कम पड़ने से सभी 6 गेटों से पानी निकासी शनिवार के मुकाबले रविवार सुबह आधी कर दी है। रविवार सुबह 6 बजे सभी 6 गेटों को एक-एक मीटर खोलकर सभी गेटों से प्रति सेकेंड 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है। जबकि रविवार सुबह 6 बजे से इससे पहले इन सभी गेटों को शनिवार से ही दो-दो मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 72 हजार 120 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही थी।
बांध का जल स्तर मेंटेन कर निकाला जा रहा पानी:
बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक गत दिनों से बांध में कम होती जा रही है। इसके चलते बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर बांध से काफी कम पानी निकासी की जा रही है।
तापमान में आई गिरावट:
त्रिवेणी का गेज भी शनिवार के मुकाबले आज घट गया है। शनिवार को वह 4 मीटर के बहाव से बह रही रही। रविवार को वह 3.90 मीटर के बहाव से बह रही है।
वहीं मौसम खुशनुमान बना हुआ है। हवा चल रही है, बादल छाये हुए है। कुछ जगह रिमझिम बारिश रुक रुक हो रही है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है।
24 घंटे में औसत 53MM हुई बारिश:
जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक औसत 53 MM बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश नासिरदा में 138 MM हुई है। इसके अलावा टोड़ा रायसिंह में 107 MM, टोरडी सागर में 119 MM, उनियारा 25 MM, पीपलू में 40 MM, मालपुरा में 114 MM बारिश हुई है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी तेज और मध्यम, हल्की बारिश हुई है। जिले में इस सीजन में आज सुबह 8 बजे तक 1018.45 MM (155.50 प्रतिशत) बारिश हो चुकी है। सभी 34 बांध लबालब हो गए है।



