भीलवाड़ा । जिला मुख्यालय केl साथ ही रविवार तड़के जिले भर में सड़को पर पुलिसकर्मियों को साइकिल पर चलता देखे कई लोग चकित रह गए ,मौका था ‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज’ पंच लाइन के साथ, संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में साइकिलिंग के साथ-साथ योग, जुंबा, रोप स्किपिंग जैसी एक्टिविटी पिलिस कर्मियों ने की । अधिकारी और जवानों के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में योग सेशन, जुंबा और रस्सी कूद का आयोजन किया गया इसमें पुलिस के अधिकारियों जवानों और उनके परिवारजन शामिल हुए। पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह के नेतत्व में सिटी कंट्रोल रूम के बाहर से फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज’ पंच लाइन के साथ साइकलिंग की शुरुआत की गई।इसमें बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और पुलिस लाइन के जवान और एनजीओ मेंबर और शहरवासी शामिल हुए। कंट्रोल रूम से शुरू हुई फिटनेस की डोज सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, भीमगंज थाना फतेह टावर, कोतवाली, नगर निगम, राजेंद्र स्कूल, मुरली विलास धर्मशाला होते हुए पुनः सिटी कंट्रोल रूम पर पहुंचे कर सम्पन्न हुई ।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट अवेयरनेस का मैसेज भी दिया. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा की कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय की पहल पर साइकलिंग, योग, जुंबा, रोप स्किपिंग कर आमजन को फिजिकल फिटनेस के लिए एक संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का कैप्शन दिया गया है। हर व्यक्ति को अपने शरीर की फिटनेस के लिए डेली कम से कम आधा घंटे कोई भी फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। यदि हमारा शरीर फिट है तो सब कुछ सही है।पुलिसकर्मियों की जिंदगी भाग दौड़ भरी होती है ऐसे में उन्हें फिटनेस की स्पेशल जरूरत होती है।इसी को ध्यान में रखते हुए डेली पुलिस लाइन ग्राउंड में जुंबा, रोप स्किपिंग और योग के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही साइकिल चलाकर भी फिट रह सकते हैं, इसके लिए साइकिलिंग का आयोजन किया गया है। इस दौरान विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव, एएसपी पारस जैन, सीओ सदर श्याम सुंदर, सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर सभी थानों के थाना प्रभारी, एनजीओ मेंबर्स, स्काउट गाइड मौजूद रहे।

भीलवाड़ा : फिटनेस की डोज आधा घंटे रोज, पंच लाइन के साथ सन्डे ऑन कार्यक्रम आयोजित
ram


