बूंदी : भारी बारिश में भी बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे के दीदार को डटे रहे आमजन, कजली तीज मेला मंच पर बॉलीवुड नाइट में फिल्मी सितारे चंकी पांडे ने दी अपनी परफॉर्मेंस

ram

बूंदी। कजली तीज मेला मंच पर बॉलीवुड नाइट में फिल्मी सितारे चंकी पांडे ने भारी बारिश में अपनी परफॉर्मेंस की तथा कुछ दीवाने तो बारिश में भी नाचते दिखे। भारी बारिश के चलते से बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे रात्रि 11 बजे के करीब मेला मंच पर पहुंचे, जहां तक भी उनको देखने वाले दीवाने डटे रहे। मंच पर आते ही चंकी पांडे ने जनता का अभिवादन किया मेला समिति द्वारा किए गए भव्य स्वागत सत्कार के बाद पांडे ने अपने पुराने अंदाज में कॉमेडी करते हुए सो गया यह जहां, मुंबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो, ओ सद्दे नाल ऐश करोगे, जो दे उसका भी भला जो ना दे उसका भी भला, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता, लाल परी और लाल परी, मैं तेरा तोता तू मेरी मैना फूलों की जैसी तेरी जवानी गानों के साथ डांस की जमकर प्रस्तुति दी। इस दौरान चंकी पांडे बीच-बीच कॉमेडियन भी करते रहे। कजली तीज मेला मंच पर बॉलीवुड नाइट के अतिथि संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण, राजस्थान रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, कोटा नगर निगम महापौर राजीव अग्रवाल एवं संत राम लखन दास जी महाराज रहें। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। सभी अतिथियों का माला,शॉल व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया अतिथियों के स्वागत की बेला में नगर परिषद सभापति व मेला संयोजक सरोज अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा,मेला समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद ,बबीता दाधीच,कल्पना सैन,दिलबर बाई भील,संध्या रावल, किरण परिहार, संदीप यादव, मनीष सिसोदिया, संजय शर्मा,कस्तूरी बाई, त्रिलोक कुमावत, हरिशंकर सैनी, नवीन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया सहित पार्षद गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *