भीलवाड़ा : प्रशिक्षण कार्य के लिए अतिथि अनुदेशको से बायोडाटा 30 अगस्त तक आमंत्रित

ram

भीलवाड़ा। राजकीय आई०टी०आई० भीलवाड़ा में विभिन्न व्यवसायों में अतिथि अनुदेशक (Purely Temparory Basis) योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न व्यवसायों कोपा, विद्युत, फीटर, मैकेनिक ट्रेक्टर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक टू एण्ड थ्री व्हीलर, प्लम्बर, आर एण्ड एसी, स्वीइंग टेक्नॉलोजी, सोलर टेक्नीशियन, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, में अतिथि अनुदेशको के बायोडाटा मय स्वयं प्रमाणित शैक्षणिक, तकनीकी तथा सम्पूर्ण कार्यानुभव प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 30.08.2025 सांय 04. 00 बजे तक इस संस्थान में जमा करा सकते है। उपनिदेशक प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा ने बताया कि सेवानिवृत तकनीकी कार्मिको को प्राथमिकता दी जायेगी। अतिथि अनुदेशक संस्थान में नियमित अनुदेशकों की नियुक्ति होने तक कार्य कर सकेंगे। प्रशिक्षण कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर तुरन्त प्रभाव से हटाया जा सकता है। इस कार्य हेतु राजकीय नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *