दौसा। दौसा के ग्राम पंचायत काली पहाड़ी में खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर में मां वैष्णो मां नर्बदा सेवा समिति टीम के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया मां वैष्णो मां नर्मदा सेवा समिति के सहयोगी सुनील संदीप पबडी कहा की हम गरीब परिवार के लोगो की भेस,भेड़, बकरियां आए दिन चोरी हो रही है। पीड़ित परिवारों ने थानों में अनेकों मुकदमे दर्ज करवाएं गए। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। दोलत राम मीणा ने कहा की पुलिस प्रशासन के द्वारा जल्द ही चोरीयो पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में आम जनता को लेकर व पीड़ित परिवारों को लेकर एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने बताया की समस्त ग्राम वासियों की मांग है आए दिन हो रही चोरियो को रोकने के लिए प्रशासन को आस पास के क्षेत्र में रात्रि को एक गस्त की गाड़ी की व्यवस्था करवाई जाए जिससे लोगो के मन में चोरी का डर कम हो सके और जो पीड़ित परिवार पुरी रात जागकर अपने मवेशियों व घर की रखवाली करते हैं। वो लोग आराम सो सकें इस बैठक में आम जनता ने अपना भरपूर समर्थन देने का आवाह्न किया। ग्रामीणों ने बताया कि इन बढ़ती हुई चोरियो पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जनता को मजबूरन एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस दौरान ,दौलत राम मीना जकसोली,सुनील संदीप पबड़ी समाज सेवी,श्रवन मीना,कल्याण मीना,मूलचंद,रिंकू,रमला, संतोष,रामसिंह ,मानसिंह,राजेंद्र,गिर्राज, रमेसर,चिरंजी लाल,दयाल,फैली राम, आदि अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

दौसा : बढ़ती हुई चोरी को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
ram