निम्बाहेडा : 5 दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

ram

निम्बाहेडा। प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पंचायत समिति की 31 महिला कृषकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 22 अगस्त तक सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान महिला कृषकों को आवश्यकता आधारित एवं नवीन तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें फसल उत्पादन, उच्च तकनीकी बागवानी, विपणन, प्रसंस्करण तकनीक, जल संरक्षण एवं प्रबंधन सहित खरीफ एवं आगामी रबी फसलों पर विशेष प्रशिक्षण शामिल रहा। चौथे दिन प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्र भ्रमण कराया गया। ग्राम चिकारड़ा में गुलाब की खेती एवं प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कराया गया, जहाँ गुलकंद और गुलाबजल बनाने की विधि से अवगत कराया गया। तत्पश्चात घोड़ाखेड़ा में किसान देवीलाल जाट के खेत पर मल्चिंग शीट से तरबूज उत्पादन, फूलगोभी व अन्य सब्जी उत्पादन, शेडनेट हाउस में खीरे की खेती, लो-टनल में सब्जी पौध उत्पादन तथा ड्रिप सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकों का अवलोकन कराया गया। अंतिम दिन ज्ञानार्जन परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें सोहन कुमारी मीणा ने प्रथम, रुकमणी बाई ने द्वितीय तथा गंगाबाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक डॉ. शंकरलाल जाट, सहायक निदेशक मुकेश कुमार धाकड़, कृषि अधिकारी नोविना शेखावत, प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश चन्द्र अंवर एवं कृषि पर्यवेक्षक सुश्री माया मीणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *