– करंट की चपेट में आकर युवक हुआ घायल परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल करवाया भर्ती
डीडवाना। शहर के रेलवे स्टेशन पर अमरपुरा की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित गुर्जरों के बास में विद्युत विभाग की 11 हजार 33 हजार केवी की लाइन घरों के टच हो रही है,जिसकी वजह से घरों की छत पर भी कोई नहीं जा सकता है,विद्युत लाइन नीचे होने की वजह से करंट भी आ रहा है,कई बार कई युवक इस करंट की चपेट में आ चुके हैं, कई घायल हो चुके हैं,लेकिन फिर भी विद्युत विभाग के द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जिसकी वजह से और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लोग अपने घरों के ऊपर जाकर सो भी नहीं सकते हैं,जिस तरह विद्युत विभाग की यह लाइन एकदम घरों के टच हो रही है,जिसके चलते कई लोग विद्युत करंट की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं,ऐसा ही एक ताजा मामला फिर आया है,जहां एक युवक अपने घर की छत पर गया,अचानक उसकी टोपी विद्युत तार से टच हो गई,टच हो जाने की वजह से युवक के शरीर में करंट दौड़ गया,घटना के बाद परिजन करंट की वजह से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे।युवक को वहां से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लेकर आए,जहां पर चिकित्सकों ने युवक का उपचार करते हुए, भर्ती किया गया, स्थानीय निवासियों ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है,विद्युत तार एकदम नीचे होने की वजह से यह घटनाएं घटित हो रही है,जिसमें आज अब्दुल मलिक मोहम्मद रफीक 19 साल रेलवे स्टेशन डीडवाना विद्युत करंट की चपेट में आया है,उसके शरीर में करंट दौड़ा है,वह घायल हुआ है जिसका अस्पताल में उपचार जारी है,विद्युत विभाग को अवगत कराया भी गया है, जब सासंद की मीटिंग जिला कलेक्टर कार्यालय में हो रही थी,तब वहां पर सोपा गया है,लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो रखा है,अगर कोई उचित समाधान नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा हो गया आहै और भी कई लोग घायल हो सकते हैं,कई जाने जा सकती हैं,समय रहते इस लाइन को ऊंचा करने की आवश्यकता है स्थानीय निवासीयो ने मांग की है की समय रहते अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

डीडवाना : विद्युत विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे लोगों को आ रहा करंट
ram


